Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Reinvestigates 30-Year-Old Kidnapping Case of Raju from Jaisalmer

राजू अपहरणकांड के कागजात खंगालने को कोर्ट में डाली याचिका

राजस्थान के जेसलमेर से 30 साल बाद परिवार के पास लौटे राजू के अपहरणकांड की पुलिस ने फिर से जांच शुरू की है। पुराने केस के कागजात हासिल करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। राजू अब भी अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 29 Nov 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। राजस्थान के जेसलमेर से तीस साल बाद परिवार के पास पहुंचे राजू अपहरणकांड को लेकर पुलिस ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है। तीस साल पुराने केस में की गई कार्रवाई के कागजात निकलवाने के लिए पुलिस ने कोर्ट में याचिका दायर की है। कागजात मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं की तलाश की जाएगी। इसके अलावा राजू अभी भी खुद के साथ हुई यातनाओं को भुला नहीं पा रहा है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि राजू अपहरणकांड को लेकर पुलिस उसके सकुशल लौटने के बाद अब नए सिरे से केस का खुलासा करने की तैयारी में लग गई है। उस समय दर्ज मुकदमे में क्या कार्रवाई की गई और कोर्ट में पेश की गई अंतिम रिपोर्ट में किन बातों का जिक्र किया गया था। इसी जानकारी लेने के लिए पुराने कागजात हासिल करने के उददेश्य से कोर्ट में याचिका दायर की गई है। साथ ही अदालत में फिर से केस की विवेचना करने की याचिका भी दी गई है। कोर्ट के आदेश पर कागजात मिलने के बाद फिर से विवेचना करते हुए अपहरणकर्ताओं की तलाश की जाएगी। इसके अलावा परिवार के लोग राजू का हर संभव ख्याल रख रहे हैं और उसे खाने के लिए जो भी दिया जाता है वह उसमें से अधिकांश सामान को पहचान ही नहीं पाता। राजू के परिजनों के अनुसार जेसलमेर में उसके साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता था। सुबह उठते ही उसके साथ मारपीट करने लगते थे, पिटाई के चलते राजू का एक हाथ भी टूट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें