Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Prevents Hindu Rashtra Dal Chief from Attending Hanuman Chalisa Recitation in Kairana

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कैराना जाने से रोका

पुलिस ने हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को मंगलवार को कैराना जाने से रोका। संगठन ने कैराना में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 22 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कैराना जाने से रोका

ट्रांस हिंडन। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पुलिस ने मंगलवार को कैराना जाने से रोक दिया। संगठन ने कैराना में मुख्य चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। एलआईयू की सूचना पर पुलिस ने पिंकी चौधरी को उनके आवास पर ही रोक दिया। कैराना सांसद इकरा हसन के सड़क पर नमाज के बयान के विरोध में संगठन ने कैराना में मुख्य चौक पर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान हिंदू रक्षा दल ने किया था। पिंकी चौधरी ने बताया कि यूपी और उत्तराखंड के कई जगहों से लोग कैराना पहुंचे थे। मगर पुलिस ने उन्हें सोमवार रात से ही हाउस अरेस्ट कर लिया। मंगलवार सुबह एसीपी समेत करीब 20 पुलिसकर्मी उनके आवास पर आ गए और कैराना नहीं जाने दिया। उन्होंने फेसबुक पर वीडियो डालकर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन इकरा हसन के बयान का संगठन विरोध करता है। कैराना पहुंचे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पिंकी चौधरी ने कहा कि उनके साथ गाजियाबाद के प्रमुख पदाधिकारियों को भी पुलिस ने घर पर ही कैद कर दिया, जिस कारण कोई भी कैराना नहीं जा सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एलआईयू से जानकारी मिली थी। कानून व्यवस्था के तहत कैराना जाने से रोका गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें