हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कैराना जाने से रोका
पुलिस ने हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को मंगलवार को कैराना जाने से रोका। संगठन ने कैराना में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर...

ट्रांस हिंडन। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पुलिस ने मंगलवार को कैराना जाने से रोक दिया। संगठन ने कैराना में मुख्य चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। एलआईयू की सूचना पर पुलिस ने पिंकी चौधरी को उनके आवास पर ही रोक दिया। कैराना सांसद इकरा हसन के सड़क पर नमाज के बयान के विरोध में संगठन ने कैराना में मुख्य चौक पर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान हिंदू रक्षा दल ने किया था। पिंकी चौधरी ने बताया कि यूपी और उत्तराखंड के कई जगहों से लोग कैराना पहुंचे थे। मगर पुलिस ने उन्हें सोमवार रात से ही हाउस अरेस्ट कर लिया। मंगलवार सुबह एसीपी समेत करीब 20 पुलिसकर्मी उनके आवास पर आ गए और कैराना नहीं जाने दिया। उन्होंने फेसबुक पर वीडियो डालकर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन इकरा हसन के बयान का संगठन विरोध करता है। कैराना पहुंचे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पिंकी चौधरी ने कहा कि उनके साथ गाजियाबाद के प्रमुख पदाधिकारियों को भी पुलिस ने घर पर ही कैद कर दिया, जिस कारण कोई भी कैराना नहीं जा सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एलआईयू से जानकारी मिली थी। कानून व्यवस्था के तहत कैराना जाने से रोका गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।