गांजा तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार
लोनी में पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ युवक शाहिद और उसकी ममेरी बहन आफरीन को गिरफ्तार किया है। गांजा आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाया गया था। परिवार के अन्य सदस्य भी इस तस्करी में शामिल थे और नशेड़ियों...
लोनी। पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ युवक और उसकी ममेरी बहन को गिरफ्तार कर किया है। गांजा आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाया गया था, जिसे बेचकर पूरा परिवार मुनाफा कमाता था। एसीपी सूर्यबली मोर्या ने बताया कि सोमवार रात ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने शाहिद और उसकी बहन आफरीन को पकड़ा। दोनों विकास विहार गौरव मार्केट रामपार्क कॉलोनी के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपी शाहिद ने बताया कि उसका मामा असगर उससे ऑर्डर पर आंध्रप्रदेश से गांजा मंगवाता है। वह ट्रकों से गांजा लाकर मामा असगर और मामी नौशाद बानो को देता था, जिसके बदले वह उसे पैसे देते थे। मामा, मामी, ममेरी बहन आफरीन और परवीन आदि सभी लोग गांजे को छोटी-छोटी पुड़िया में पैक कर राह चलते नशेड़ियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।