Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Arrest Youth and Cousin with 19 Kg of Ganja Smuggled from Andhra Pradesh

गांजा तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार

लोनी में पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ युवक शाहिद और उसकी ममेरी बहन आफरीन को गिरफ्तार किया है। गांजा आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाया गया था। परिवार के अन्य सदस्य भी इस तस्करी में शामिल थे और नशेड़ियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 10 Dec 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

लोनी। पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ युवक और उसकी ममेरी बहन को गिरफ्तार कर किया है। गांजा आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाया गया था, जिसे बेचकर पूरा परिवार मुनाफा कमाता था। एसीपी सूर्यबली मोर्या ने बताया कि सोमवार रात ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने शाहिद और उसकी बहन आफरीन को पकड़ा। दोनों विकास विहार गौरव मार्केट रामपार्क कॉलोनी के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपी शाहिद ने बताया कि उसका मामा असगर उससे ऑर्डर पर आंध्रप्रदेश से गांजा मंगवाता है। वह ट्रकों से गांजा लाकर मामा असगर और मामी नौशाद बानो को देता था, जिसके बदले वह उसे पैसे देते थे। मामा, मामी, ममेरी बहन आफरीन और परवीन आदि सभी लोग गांजे को छोटी-छोटी पुड़िया में पैक कर राह चलते नशेड़ियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें