चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
लोनी पुलिस ने चोरी की दो बाइक्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुलाम रसूल को दौलत नगर से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया, जबकि आमिर को ट्रॉनिका सिटी से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 29 Dec 2024 08:15 PM
लोनी। ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ गुलाम रसूल निवासी अगरौला, लोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक दौलत नगर कॉलोनी से चोरी की गई थी, जिसे वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। दूसरी ओर, अंकुर विहार पुलिस ने भी चोरी की एक बाइक के साथ आमिर निवासी अल्वी नगर, लोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक गत दिनों ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपी के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने पर भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।