Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादPolice Arrest Three for Illegal Fetal Gender Testing in Ghaziabad

लिंग परीक्षण जांच करते तीन गिरफ्तार, मशीन सील

गाजियाबाद में लोनी के एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पुलिस ने भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र की मशीन को सील कर दिया है। आरोपी डॉक्टर और संचालक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Nov 2024 08:32 PM
share Share

गाजियाबाद। लोनी में डॉक्टर की गैरहाजिरी में भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम और गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में अल्ट्रासाउंड केंद्र की मशीन को सील कर दिया गया है। मामले में केंद्र संचालक और रेडियोलॉजिस्ट को भी आरोपी बनाया गया है। जिले के पीसीपीएनडीटी के कार्यवाहक नोडल अधिकारी डॉ. राजेश तेवतिया ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम की टीम ने रूपनगर स्थित देव डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा। विभाग की ओर से भेजे गए फर्जी ग्राहक का अल्ट्रासाउंड अमित चौधरी करते मिला, जबकि केंद्र पर पंजीकृत चिकित्सक डॉ. गौरव गुप्ता मौजूद नहीं थे। उन्होंने कई खाली रिपोर्ट पर अपने हस्ताक्षर कर रखे थे। मामले में केंद्र संचालक सचिन, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गुप्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ लोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। मौके से अमित कुमार, तोपेश उर्फ विनय और अमन को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, मशीन सील कर दी गई। डॉ. तेवतिया के मुताबिक, पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत अल्ट्रासाउंड कक्ष चिकित्सक की उपस्थिति में ही खुलना चाहिए। मामले में डॉ. गौरव गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है, यदि उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो पंजीकरण रद्द करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें