चोरी की घटनाओं में वांछित नाबालिग समेत चार पकड़े
मुरादनगर में पुलिस ने चोरी के मामले में चार शातिरों को पकड़ा है, जिनमें दो नाबालिग हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और विभिन्न स्थानों से चुराए गए सामान बरामद किए। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने...
मुरादनगर। थाना पुलिस ने क्षेत्र में बीते दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में वांछित चार शातिरों को पकड़ा है। इनमें दो नाबालिग हैं। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, चार अक्तूबर को भिक्कनपुर गांव स्थित शूकर फार्म में चोरी हुई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए एसीपी ने टीम का गठन किया था। बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान वांछित दो बदमाशों को पकड़ा गया। इनकी पहचान महेंद्र एंक्लेव रहने वाले सुधीर और नंदग्राम क्षेत्र के वसीम के रूप में हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि साथी अशोक और सलमान के साथ चोरी की थी। बदमाशों की निशानदेही पर कूलर, स्टार्टर, पंप, टीन चादर और अन्य सामान बरामद किया गया है।
अगस्त में देहदा गांव में परचून की दुकान और आयुध निर्माणी फैक्टरी के डाकखाने में हुई चोरी में वांछित दो नाबालिग को पकड़ा। इनसे चोरी की रकम के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पकड़े गए वांछितों की लंबे समय तलाश थी। शातिरों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।