Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Arrest Five Thieves Who Stole Mobile Phones in Muradnagar

शटर उखाड़कर मोबाइल चुराने वाले पांच आरोपी धरे

मुरादनगर में पुलिस ने मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा। आरोपियों ने पहले रेकी की और फिर लाखों रुपये के मोबाइल, लैपटॉप आदि चुराए। पुलिस ने उनके पास से 20 मोबाइल और घड़ी बरामद की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 30 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी फैक्टरी गेट से पहले मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से 20 मोबाइल, घड़ी आदि बरामद हुआ है। एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि आयुध निर्माणी फैक्टरी के गेट से पहले आदित्य कुमार की दुकान से लाखों की कीमत के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। एसीपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा गया है। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम राजेश उर्फ राज निवासी जलालापुर रोड कॉलोनी, अरमान, यामीन निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी बताया। आरोपियों में दो किशोर हैं। पुलिस ने बदमाशों से चोरी किए गए 20 मोबाइल और घड़ी बरामद किए गए हैं। बदमाशों पर कई थानों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि रेकी कर दुकान में चोरी की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें