विवादित पोस्ट करने पर केस
ट्रांस हिंडन में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कार्रवाई की है। शालीमार गार्डन थाने के दरोगा मंगल सिंह ने सरताज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सरताज पर...
ट्रांस हिंडन। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने से संबंधित पोस्ट डालने पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है। शालीमार गार्डन थाने के दरोगा ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शालीमार गार्डन थाने में तैनात दरोगा मंगल सिंह ने सरताज खान निवासी पप्पू कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सरताज ने इंस्टाग्राम आईडी पर दूसरे संप्रदाय के वीडियो आपत्तिजनक कमेंट के साथ पोस्ट किए हैं। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। इस मामले की शिकायत एक्स पर की गई थी। इससे एक धर्म के लोगों में आक्रोश है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।