Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPharma Company Representative Abducted and Beaten in Ghaziabad - CCTV Cameras Disabled

फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि को पांच घंटे बंधक बनाकर पीटा

गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र में एक फार्मा कंपनी के चिकित्सा प्रतिनिधि को पांच घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। पीड़ित का कहना है कि यह हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि को पांच घंटे बंधक बनाकर पीटा

गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में फार्मा कंपनी के चिकित्सा प्रतिनिधि को पांच घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने घटना से पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर लिए। तीन साल पहले मोबाइल चोरी के आरोपों की रंजिश में उनके साथ घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट में उनके कान का पर्दा फट गया और शरीर पर गंभीर चोट आईं। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नंदग्राम सी-ब्लॉक में रहने वाले प्रवीण का कहना है कि वह करीब 15 वर्षों से लिंकर फार्मा कंपनी में चिकित्सा प्रतिनिधि के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी का वेयर हाउस मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में है। वहां स्वाति मेडिकेयर के मालिक चिरायु गर्ग का कारोबार है। आरोप है कि 13 फरवरी की सुबह करीब साढ़े 11 बजे चिरायु गर्ग के 10-12 लोग आए और उन्हें कंपनी के बाहर से जबरन पकड़कर कंपनी के अंदर चिरायु गर्ग के पास ले गए। वहां उनका मोबाइल छीनकर बंधक बना लिया गया और बेरहमी से पीटा गया। उनके साथ मारपीट करने से पहले कंपनी में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। प्रवीण के मुताबिक आरोपियों ने लात-घूंसों के अलावा लाठी-डंडों से पीटा। थप्पड़ों की बौछार से उनके एक कान का पर्दा भी फट गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर उनसे झूठा बयान दिलवाया और उसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। पांच घंटे बाद आरोपियों ने उन्हें छोड़ा, जिसके बाद घर पहुंचकर उन्होंने आपबीती बताई। प्रवीण का कहना है कि करीब तीन साल पहले चिरायु गर्ग की कंपनी से उनका मोबाइल चोरी हुआ था। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों पर शक जाहिर किया था। आरोप है कि इसी रंजिश में उनके साथ घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें