मारमारीःबस नहीं मिलने से यात्रियों के घंटों करना पड़ा इंतजार
कौशांबी बस अड्डे और मोहन नगर बस स्टॉप पर यात्रियों को छठ पर्व के दौरान घंटों बस का इंतजार करना पड़ा। हापुड़, गढ़, गजरौना और बुलंदशहर जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। अधिकारियों का कहना...
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी बस अड्डे व मोहन नगर बस स्टॉप पर बुधवार को यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ा। हापुड़, गढ़, गजरौना, बुलंदशहर, खुर्जा जाने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी हुई। छठ पर्व पर पूर्वांचल क्षेत्र में अधिक बस जाने से लोगों दिक्कत हो रही है। कौशांबी बस अड्डे से रोजाना दस हजार से अधिक यात्रियों का सफर करते है। मगर त्यौहार पर इनकी संख्या और वृद्धि हो जाती है। छठ पर्व पर गोरखपुर, आजमगढ़, बालिया, छपरा, सोनौली, कानपूर आदि इलाकों में सुबह से 300 बस जाने के कारण नजदीकी इलाकों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। इससे कौशांबी बस अड्डे पर खुर्जा, बुलंदशहर, अलीगढ़ तो वही मोहन नगर बस स्टॉप हापुड गढ़, गजरौना जाने वाले यात्रियों को एक से डेड घंटे तक बस का इंतजार करना पड़ा। मोहन नगर बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे श्यामवीर ने बताया कि पिछले एक घंटा से हापुड़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा हूं मगर अभी तक बस नहीं आई है। इस मजबूरन वैल्कपिक वाहन का सहारा लेकर सफर करना पड़ा। वही अधिकारियों का दवा है दीवाली व छठ पर्व पर 250 बसें अतिरिक्त चलाई गई है। इससे के बाद भी यात्रियों को बस का इंतजार करना पड़ रहा है। कौशांबी बस डिपों के एआरएम शिवबालक का कहना है कि पिछले तीन से लगातार पूर्वांचल के लिए गाड़ियां जा रही है। गाड़ियां के बिलंब के आने के कारण कुछ देरी हो रही है। सभी रूटों पर निर्धारित बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।