Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsParking Project Delayed at Sahibabad Vegetable Market Traffic Woes Continue

कागजों में सिमटी मंडी की पार्किंग व्यवस्था

साहिबाबाद के नवीन फल एवं सब्जी मंडी में पार्किंग बनाने की योजना अभी तक कागजों में ही है। कूड़ा डलाव घर की एक तिहाई जमीन पर पार्किंग बनाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन चार महीने बाद भी निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 14 Jan 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
कागजों में सिमटी मंडी की पार्किंग व्यवस्था

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में पार्किंग बनाने की योजना कागजों में सिमट कर रह गई है। यहां कूड़ा डलाव घर की एक तिहाई जमीन पर पार्किंग बनाने का आश्वासन दिया गया था, जिसको लेकर अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इससे मंडी में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या होती है। मंडी में रोजाना दस हजार से अधिक लोगों का आना-जाना होता है। मंडी में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए मंडी समिति ने कूड़ा डलाव घर के एक तिहाई भाग पर पार्किंग बनाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए कूड़ा डलाव घर की साफ-सफाई भी की गई, लेकिन चार महीने बाद भी पार्किंग निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। मंडी व्यापारी अमीर ने बताया कि मंडी में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पार्किंग बनाने की योजना बनाई गई थी। मंडी में आने वाले ई-रिक्शा, ऑटो और टेम्पो को खड़ा किया जाना था। मगर अभी तक पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि मंडी में पार्किंग व्यवस्था के रखरखाव के लिए मंडी व्यापार मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आपसी सहमति नहीं होने के कारण पार्किंग निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। पार्किंग बनाने के लिए कूड़ा डलाव घर की सफाई और दीवार लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया था। जल्द ही पार्किंग निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके बाद इसे शुरू कराने की व्यवस्था भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें