जीपीए ने कोचिंग संस्थानों पर अंकुश के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोचिंग संस्थानों की मनमानियों पर रोक लगाने और इनके नियंत्रण के लिए कमेटी बनाने की मांग की है। अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल...
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोचिंग संस्थानों की मनमानियों पर रोक लगाने और इनके नियंत्रण के लिए एक कमेटी का गठन करने की अनुरोध किया है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को भी पत्र लिखकर कोचिंग सेंटर पर अंकुश लगाने की मांग की है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह का कहना है कि जिले में अनेकों कोचिंग संस्थान बिना पंजीकरण के ही धड़ल्ले से चल रहे हैं। नामी कोचिंग संस्थान होने के बावजूद भी एडवांस फीस लेकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं और शिक्षकों को कम वेतन देते हैं। ऐसे में शिक्षक छात्रों को ठीक से पढ़ाई नहीं करवाते। यह नियमों का भी पालन नहीं करते और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आरडीसी में संचालित एक नामी कोचिंग ने छात्रों से दो साल की फीस एडवांस लेली और अब छात्रों की कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एसोसिएशन ने कोचिंग सेंटरों पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।