Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादOver 50 Street Lights Malfunctioning from Vaishali to Kanavani Bridge Residents Fear Dark Roads

समस्याःत्योहार बीते नहीं जली सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट

वैशाली पुलिया से कनावनी पुलिया तक करीब 50 स्ट्रीट लाइट खराब - शाम होते

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 9 Nov 2024 09:39 PM
share Share

वैशाली पुलिया से कनावनी पुलिया तक करीब 50 स्ट्रीट लाइट खराब - शाम होते ही सड़कों पर छा जाता है अंधेरा, लोगों को आने-जाने में लगता है डर

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन में स्ट्रीट लाइट खराब होने से सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। वैशाली पुलिया से कनावनी पुलिया तक पिछले तीन महीने से 50 से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। इससे लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। शाम ढलते ही सड़क अंधेरे में डूब जाती है, जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है।

दीवाली पर ट्रांस हिंडन में सभी जगह की स्ट्रीट लाइटें ठीक की गईं, मगर वैशाली पुलिया से कनावनी पुलिया तक की स्ट्रीट लाइटों को तब ठीक नहीं किया गया। यहां से रोजाना दस हजार से अधिक लोगों का आना-जाना होता है। स्थानीय निवासी भूपेंद्र नाथ का कहना है कि शाम ढलते ही सड़क अंधेरे में बदल जाती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सड़क पर अंधेरा रहने से दोपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी हो रही है। रात के अंधेरे में सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देने पर संतुलन बिगड़ जाता है। पिछले सप्ताह में दस से अधिक दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। वहीं, अंकिता ने बताया कि वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं और रोजाना वैशाली से वसुंधरा स्कूटी से आना-जाना करती हैं। सड़क पर अंधेरा होने के कारण अकेले आने-जाने में डर लगता है। स्ट्रीट लाइट ठीक करने को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी जल्द स्ट्रीट लाइट ठीक करने का आश्वासन देकर टाल देते हैं। वसुंधरा जोन के प्रकाश निरीक्षक देवेंद्र कुमार का कहना है कि जल्द ही स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाएगा और लोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें