Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादOver 5 000 Residents Affected by Sewage Overflow in Indirapuram

समस्याः अभयखंड के घरों में भरे सीवर के पानी से परेशानी

इंदिरापुरम के अभयखंड दो में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बढ़ती जा रही है। गंदा पानी घरों में भरने से लगभग 5000 लोग प्रभावित हैं। इससे स्वास्थ्य पर खतरा और बीमारी फैलने का डर है। स्थानीय निवासियों ने नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 10 Nov 2024 06:09 PM
share Share

- घरों में गंदा पानी भरने से पांच हजार से अधिक लोग प्रभावित ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित अभयखंड दो में सीवर ओवरफ्लो की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल बनती जा रही है। घरों के बाहर गंदा पानी भरने से पांच हजार लोग परेशान हैं, जबकि 50 घरों के अंदर भी यह गंदा पानी घुस गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ओवरफ्लो के कारण कॉलोनी में लगभग पांच हजार से अधिक लोग परेशान हैं। घरों में गंदा पानी भरने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

अभयखंड दो में सीवर ओवरफ्लो होने से कई दिन से गंदा पानी गलियों में भरा है। एक हजार घरों के लोग परेशान हैं। शनिवार को यह गंदा पानी 50 घरों में भी भर गया। इससे लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। सीवर का पानी भरने से घरों में दुर्गंध फैल रही है। इससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि हैंडओवर के बाद सीवर की समस्या विकराल बनती जा रही है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी सीवर लाइन की सफाई नहीं की जा रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी एमके सिंह ने बताया कि घरों के साथ-साथ कॉलोनी की सड़क पर भी पानी भरा हुआ है। इससे आने-जाने में भी परेशानी होती है। सड़कों पर सीवर का पानी भरने से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को अधिक दिक्कत हो रही है। वहीं स्थानीय निवासी आरपी जोशी ने बताया कि कॉलोनी में सीवर का पानी भरने से दुर्गंध फैल रही है। इससे लोगों को घरों की खिड़की-दरवाजे बंद करके रखने पड़ रहे हैं। दरवाजा खुलते ही घरों में दुर्गंध फैलने लगती है।

------------------

ओवरफ्लो से बीमारी फैलने का खतरा

कॉलोनी की सड़कों और घरों में गंदा पानी भरने से स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो रहा है। सीवर के पानी में मच्छर पनपने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से लगातार सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। सीवर लाइन की समय पर सफाई नहीं होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

-------------------

घरों में सीवर का पानी भरने से रहना हुआ मुश्किल

घरों में सीवर का पानी भरने से रहना मुश्किल हो रहा है। कई बार घर की सफाई करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी सजय यादव ने बताया कि सीवर का पानी रसोई घर से लेकर पूजा के मंदिर तक पहुंच रहा है। इससे बच्चे और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है। वहीं सड़क पर नियमित सीवर का गंदा पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सड़क पर सीवर का पानी भरने से फिसलन बन रही है। इससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है।

-------------

सीवर लाइन की सफाई कर जल्द लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। लोगों की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। – केपी आनंद, अधिशासी अभियंता, जलकल विभाग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें