यूनिफॉर्म की राशि नहीं मिलने से ठंड में अधूरी ड्रेस में स्कूल पहुंच रहे बच्चे
गाजियाबाद में परिषदीय स्कूलों के 19 हजार से अधिक छात्रों को यूनिफॉर्म की धनराशि नहीं मिल पाई है। आधार कार्ड और खाते सीड नहीं होने के कारण बच्चे ठंड में अधूरी ड्रेस में स्कूल जाने को मजबूर हैं। शिक्षा...
- खाते सीड नहीं होने और आधार के कार्ड के अभाव में 19 हजार से अधिक छात्रों को नहीं मिला लाभ - ड्रेस के अभाव में बिना जूते-मौजे और घरेलू कपड़े पहनकर स्कूल जाने को मजबूर
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। यूनिफॉर्म की राशि नहीं मिलने से जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ठंड में अधूरी ड्रेस में स्कूल जाने को मजबूर हैं। आठ महीने बाद भी लगभग 19 हजार से अधिक बच्चों को यूनिफॉर्म धनराशि का लाभ नहीं मिल सका है। यह वह बच्चे हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है और जिनके खाते सीड नहीं है। जबकि सत्र पूरा होने में अब केवल दो महीने शेष हैं।
जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 89 हजार में से 19 हजार छात्रों को यूनिफॉर्म की धनराशि नहीं मिल सकी है। इसके चलते ठंड में बच्चे बिना जूते-मौजे पहने ही स्कूल पहुंच रहे हैं। यह वह बच्चे हैं जो गरीब घरों से ताल्लुक रखते हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इनके अभिभावक बच्चों को ठंड से बचाने के लिए रंग बिरंगे घरेलू गर्म कपड़े पहनाकर बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। कई बच्चे तो फटी पुरानी और घिसी हुई यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाने की मजबूर हैं। गौरतलब है कि जिले में 446 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से ही स्कूल यूनिफॉर्म, जूते-मौजे, बैग और स्टेशनरी के लिए 1200 रूपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
--
3500 बच्चों के आधार नहीं बनवा सका शिक्षा विभाग:
परिषदीय स्कूलों में 3500 बच्चों के आधार कार्ड नहीं हैं। आठ महीने बाद भी विभाग इनके आधार नहीं बनवा सका। शिक्षा विभाग के मुताबिक जिनके आधार कार्ड नहीं हैं और जिनके बैंक खाते सीड नहीं है उन बच्चों को यूनिफॉर्म की धनराशि का लाभ नहीं मिल सकता। डीबीटी समन्वयक रूचि ने बताया कि लगभग 12 हजार से ज्यादा बच्चों के बैंक खाते सीड नहीं है। इसके लिए एलडीएम को एक महीना पहले पत्र लिखकर जल्द खाते सीड करने का आग्रह किया है। इसके अलावा साढ़े तीन हजार बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है। उनके आधार बनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
--
सत्र पूरा होने में दो महीने शेष:
शिक्षा विभाग का दावा था कि अप्रैल 2024 में ही बच्चों को धनराशि मिल जाएगी। इसके लिए सत्र शुरू होने से पहले ही बच्चों के आधार और खाते सीड करने की प्रक्रिया शुरू कराई गई, मगर सत्र शुरू हुए आठ महीने हो गए हैं। न तो शिक्षा विभाग बच्चों के आधार बनवा सका और न ही उनके खाते सीड करा सका है। जबकि सत्र पूरा होने में अब केवल दो महीने शेष हैं।
--
सभी बच्चों को यूनिफॉर्म की धनराशि दिलाने के प्रयास हैं। जिनके आधार नहीं हैं उन बच्चों के आधार बनवाने की कोशिश जारी है। खाते सीड कराने के लिए एलडीएम को पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।