Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsOutsourced Employees Protest Transfers Amid Allegations of Misconduct

आवास विकास के कर्मचारियों में तबादले से रोष

ट्रांस हिंडन में आवास एवं विकास परिषद के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का तबादला दूसरे जिलों में कर दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि उनका तबादला नियमों के खिलाफ है। गाजियाबाद में कुछ ऑपरेटरों पर वसूली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
आवास विकास के कर्मचारियों में तबादले से रोष

ट्रांस हिंडन। आवास एवं विकास परिषद में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों के तबादले दूसरे जिलों में कर दिए गए। मुख्यालय से तबादला सूची जारी होने के बाद से कर्मचारी रोष में हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनका तबादला नहीं हो सकता। गाजियाबाद में कुछ कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा वसूली करने और दस्तावेजों का दुरुपयोग करने की आशंका में इन्हें बदलने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद यह सूची जारी हुई है। सूची में गाजियाबाद के नौ ऑपरेटर शामिल हैं। सभी का दूसरे जिलों बागपत व मेरठ में तबादला किया गया है, जबकि नियम यह है कि कंपनी उन्हें इधर से उधर भेज सकती है। ऑपरेटरों का कहना है कि वे आउटसोर्सिंग पर हैं। ऐसे में उनका तबादला विभाग नहीं कर सकता। फिलहाल सभी कर्मचारी पूर्व की भांति काम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई है। हालांकि उन्हें अपनी कंपनी में संपर्क करने को कहा गया है। वहीं स्थानीय अधिकारी चुप्पी साधे हैं, क्योंकि सूची मुख्यालय से जारी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें