Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादOpen Merit Admissions 2432 Seats Vacant in LLB Courses Across Ghaziabad Colleges

एमएमएच में एलएलबी के 17 गुना आवेदन होने के बाद भी नहीं 21 सीटें शेष

गाजियाबाद के कॉलेजों में एलएलबी के लिए 8160 सीटों में से 2432 सीटें रिक्त हैं। पंजीकरण 10 अक्तूबर तक जारी रहेगा और दूसरी ओपन मेरिट 14 अक्तूबर को आएगी। एमएमएच कॉलेज में 21 सीटें खाली हैं, जबकि अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 Oct 2024 06:53 PM
share Share

- जिले के कॉलेजों में एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की 8,160 में से 2432 सीटें रिक्त - खाली सीटों के लिए 10 अक्तूबर तक होंगे पंजीकरण, 14 अक्तूबर को आएगी दूसरी ओपन मेरिट

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एक-एक सीट पर 17-17 दावेदार होने के बाद भी एमएमएच कॉलेज में एलएलबी की सीटें अब तक नहीं भर पाई हैं। पहली ओपन मेरिट के बाद भी कॉलेज में 21 सीट खाली हैं। अब दूसरी ओपन मेरिट में इन्हें भरने की तैयारी है। वहीं विश्वविद्यालय ने एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए मंगलवार से फिर पंजीकरण शुरू कर दिए हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी, बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी की कुल 8,160 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। दो सामान्य मेरिट और एक ओपन मेरिट के दाखिले पूरे होने के बाद भी इनमें 2432 सीटें अभी भी रिक्त बची हैं। पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एमएमएच कॉलेज समेत जिले के 28 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की कुल 5040 सीट हैं। इनमें से अब तक 3503 सीटें ही भर पाई हैं। एमएमएच राजकीय कॉलेज में एलएलबी की 120 सीटों पर 99 दाखिले हुए हैं 21 सीट खाली हैं। जबकि इंटिग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ में 240 में से 236, आईएएमआर में 120 पर 118, कैमकुस में 300 सीट पर 293, आईपीईएम में 180 सीट पर 154, संकल्प इंस्टिट्यूट में 180 सीट पर 137, आमना लॉ कॉलेज में 120 पर 104, सुंदरदीप में 120 पर 88, मेवाड़ में 240 पर 161, रॉयल कॉलेज में 240 सीट पर 214, एचएलएम में 300 सीट पर 206, दयावती कॉलेज में 240 पर 183 सीटों भर दाखिले हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिले के 20 निजी कॉलेजों में बीए एलएलबी की कुल 2700 पर 2045 दाखिले हुए हैं और 655 सीटें रिक्त हैं। इसके अलावा बीकॉम एलएलबी में दाखिलों की रफ्तार पहली मेरिट के बाद से ही थमी हुई है। बीकॉम एलएलबी की कुल 420 में से केवल 117 सीटें ही भर पाई हैं।

--

खाली सीटों के लिए 10 अक्तूबर तक पंजीकरण, 16 को आएगी मेरिटः

एलएलबी में खाली सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने मंगलवार से पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। ऐसे में जिन छात्रों का अभी तक दाखिला नहीं हुआ है और वह कानून की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं वह इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी एवं एलएलबी की रिक्त सीटों के लिए छात्र 10 अक्तूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। 11 अक्तूबर तक कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा होंगे। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से 14 अक्तूबर तक मेरिट जारी करेंगे। इसके आधार पर 14 से 16 अक्तूबर दाखिले होंगे। पहले से पंजीकृत छात्रों को फिर से पंजीकरण की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें