परास्नातक में कल तक दाखिला ले सकेंगे
गाजियाबाद के कॉलेजों में परास्नातक के लिए खाली सीटों पर दाखिला 18 सितंबर तक उपलब्ध है। सोमवार को दाखिलों की संख्या कम रही, लेकिन मंगलवार और बुधवार को दाखिलों में तेजी की उम्मीद है। सरकारी कॉलेजों में...
गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित जिले के कॉलेजों में परास्नातक के विभिन्न विषयों में खाली पड़ी सीटों पर बुधवार तक दाखिला मिलेगा। सोमवार को दाखिला लेने वालों की संख्या काफी कम रही। छात्र दाखिले से संबंधित और दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी लेने पहुंचे। अब मंगलवार और बुधवार को दाखिलों में तेजी आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि दो मेरिट जारी होने के बाद भी जिले के कॉलेजों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। सरकारी कॉलेजों में ही कई विषयों 40 फीसदी तक सीट बची हुई हैं, जबकि निजी कॉलेजों में 50 से 60 फीसदी तक सीटें रिक्त हैं। कई निजी कॉलेजों में तो केवल 30 से 40 फीसदी ही दाखिले हो पाए हैं। विवि के मेरिट के बाद अब कॉलेजों में खाली रह रही सीटों को भरने के लिए ओपन मेरिट जारी की गई है। दाखिलों की आखिरी तिथि 18 सितंबर तय की गई है। इस दौरान कोई भी छात्र जिसने पंजीकरण कराया हुआ है खाली सीट पर दाखिला ले सकता है।
एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने बताया कि ओपन मेरिट के तहत रिक्त सीटों के मुकाबले अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में ओपन मेरिट के तहत सभी सीटों पर दाखिले होने की पूरी उम्मीद है। छात्रों के पास दाखिले के लिए दो दिन का समय है। छात्र 18 सितंबर तक ओपन मेरिट के तहत दाखिला ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।