Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsOnly 991 Vehicle Owners Pay Dues in Ghaziabad Over 106 Crores Outstanding

36 हजार वाहन स्वामियों में से केवल 991 ने ही जमा कराया बकाया

गाजियाबाद में 36 हजार वाहन स्वामियों में से केवल 991 ने बकाया राशि का भुगतान किया है। जिले में 36,268 वाहनों पर 106.60 करोड़ रुपये का बकाया है। एकमुश्त समाधान योजना के तहत 6 नवंबर 2024 से वसूली की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 19 Jan 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। जिले के 36 हजार वाहन स्वामियों में से केवल 991 ने बकाये का भुगतान किया। ये हालात तब हैं कि जब संभागीय निरीक्षक वाहनस्वामियों को बकाया जमा करने को प्रेरित कर रहे। इसके अलावा फोन और मोबाइल पर मैसेज भेजकर भी जागरूक किया जा रहा। संभागीय परिवहन विभाग के मुताबिक, जिले में 36,268 वाहनों पर 106.60 करोड़ रुपये बकाया है। इन व्यावसायिक वाहनों के मालिकों ने प्रतिवर्ष जमा होने वाले टैक्स और चालान को जमा नहीं किया। 10 साल के सीएनजी और 15 साल के डीजल वाहनों की बात करें तो 8500 वाहनों पर 55 करोड़ रुपये बकाया है। इनसे वसूली के लिए शासन ने छह नवंबर 2024 से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की। यह योजना पांच फरवरी तक लागू रहेगी।

ओटीएस में वाहन स्वामियों से बकाया वसूली के लिए विभाग द्वारा ऑटो, बस और ट्रक यूनियनों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। शुक्रवार को भी आरआई विवेक खरखार ने ओटीएस का व्यापक प्रचार प्रसार किया और व्यावसायिक वाहन स्वामियों को बकाया में शत-प्रतिशत जुर्माना छूट का लाभ उठाने की अपील की। इसके अलावा बाबू की ओर से भी मैसेज और फोन से वाहन स्वामियों को जागरूक किया जा रहा है।

36 हजार से अधिक वाहन स्वामियों से वसूली हो रही

एकमुश्त समाधान योजना में छह नवंबर 2024 से अब तक 1095 वाहन स्वामियों ने आवेदन किया है। इनमें से 991 वाहनों से 2.97 करोड़ रुपए बकाया जमा किया गया है। इन वाहनों पर शासन ने जुर्माना के रूप में 60 लाख रुपए की छूट मिली। एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि 36 हजार से अधिक बकायेदारों से वसूली के लिए ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन, टैम्पों यूनियन, बस यूनियन को लगातार संपर्क किया जा रहा है और ओटीएस के तहत जुर्माना में शत-प्रतिशत छूट का लाभ लेने की अपील की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें