रिश्तेदार बनकर 18 हजार रुपये ठगे
मुरादनगर के गांव जलालाबाद में देवेंद्र कुमार को एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें आरोपी ने खुद को रिश्तेदार बताकर कहा कि उसने उनके खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं। धोखे में आकर देवेंद्र ने 18...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 17 Jan 2025 04:45 PM
मुरादनगर। गांव जलालाबाद निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को उनका रिश्तेदार बताया और कहा कि मेरा यूपीआई नहीं चल रहा। मैने आपके खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसने स्क्रीन शॉट भी भेजा। फिर आरोपी के कहने पर पीड़ित ने 18 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद जब खाते की जांच की तो फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।