दवा लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे
गाजियाबाद में अब मेडिकल स्टोर, कॉस्मेटिक और ब्लड बैंक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। भारत सरकार ने ओएनडीएलएस पोर्टल विकसित किया है, जिससे औषधि विकय लाइसेंस ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। जिला...
गाजियाबाद। मेडिकल स्टोर, कॉस्मेटिक और ब्लड़ बैंक के लाइसेंस बनवाने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए भारत सरकार की ओर से ओएनडीएलएस पोर्टल www.statedrugs.gov.in विकसित किया गया है। अब औषधि विकय लाईसेंस थोक, फुटकर, शिडयूल-एक्स, रिटेंशन नये पोर्टल के माध्यम से जारी किये जाएंगे। जिला औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि औषधि विक्रय लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किसी बाहरी व्यक्ति के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी भी व्यक्ति को रिश्वत देने की जरूरत है। ऑनलाइन आवेदन में कोई कठिनाई हो तो वह उनसे या कलेक्ट्रेट के कमरा नं. -402 में संपर्क कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।