तेल कंपनी के अधिकारी से दिनदहाड़े दस लाख लूटे
गाजियाबाद | वरिष्ठ संवाददाता शहर के सबसे पॉश बाजार आरडीसी में हथियारबंद बाइक सवार...
गाजियाबाद | वरिष्ठ संवाददाता
शहर के सबसे पॉश बाजार आरडीसी में हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार दिनदहाड़े तेल कंपनी के अधिकारी से 10 लाख रुपये लूट लिए। तेल कंपनी के अधिकारी एक निजी बैंक में रुपये जमा करने आए थे। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) और क्षेत्राधिकारी द्वितीय मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि वारदात बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के बी ब्लॉक स्थित कृष्ण मंगला की केआर फूड्स लिमिटेड में कार्यरत अधिकारी नितिन शर्मा के साथ हुई है। नितिन इस कंपनी में चार माह से हैं और कंपनी की ओर से बैंक लेनदेन का काम देखते हैं। उन्होंने बताया कि नितिन सोमवार सुबह करीब 11 बजे कार से आरडीसी स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा आए थे। यहां उन्हें कंपनी के खाते में 10 लाख रुपये जमा कराने थे। रुपयों से भरा बैग लेकर कार से बाहर निकले ही थे कि उन्हें कुछ शक हुआ और वापस गाड़ी में बैठ गए। इतने में सफेद रंग की स्कूटी सवार दो बदमाशों में से एक ने तमंचा निकाल लिया और दूसरे ने गाड़ी में हाथ डालकर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग झपट लिया। दोनों बदमाश मास्क से चेहरा ढककर आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वापस स्कूटी पर बैठे और तेजी से चलाते हुए फरार हो गए।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल : आरडीसी में ताबड़तोड़ वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। रविवार को ही आरडीसी सेक्टर छह में दवा कारोबारी के घर डकैती हुई। अभी यह मामला खुल भी नहीं पाया कि हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार को महज एक किलोमीटर की दूरी पर एचडीएफसी बैंक के सामने तेल कंपनी के अधिकारी से दस लाख रुपये लूट लिए। चार दिन पहले इंदिरापुरम से ऑटो में बैठी युवती को जबरन अगवा कर हापुड़ में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद विजय नगर में ही रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल के छात्रों से लूट को अंजाम दिया। वहीं विरोध करने पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।
रकम को लेकर उहापोह में रही पुलिस : वारदात में लूट की रकम को लेकर पुलिस दोपहर बाद तक उहापोह में रही। इसके लिए पुलिस ने पीड़ित पर भी खूब दबाव बनाया कि वह मीडिया के सामने लूट की रकम का खुलासा न करे। लेकिन मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के सवालों में उलझ कर पीड़ित ने न केवल रकम का खुलासा कर दिया, बल्कि यह भी कह दिया कि पुलिस ने रकम खोलने से मना किया है।
व्यापार मंडल ने जताई चिंता : शहर में लगातार वारदात पर व्यापारियों ने चिंता जताई है। केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने कहा कि रविवार को राजनगर जैसे पॉश कॉलोनी में दवा कारोबारी के घर डकैती हुई। वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। महानगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक चावला का कहना है सोमवार को आरडीसी में 10 लाख की लूट हो गई। पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।