Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsOld Rivalry Leads to Violence Five Reported Against One Arrested in Modinagar

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी और फायरिंग

-पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज -एक आरोपी को गिरफ्तार मोदीनगर, संवाददाता। भोजपुर थानाक्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी और फायरिंग

-पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज -एक आरोपी को गिरफ्तार

मोदीनगर, संवाददाता। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्योढ़ी 13 विस्बा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। इस दौरान पत्थरबाजी व फायरिंग भी की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गांव त्योढ़ी 13 विस्बा निवासी परवेज व साजिद का घर आसपास है। दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है। पुरानी रंजिश को लेकर कई बाद विवाद हो चुका है। मंगलवार रात को दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लाठी फटकार कर झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गांव त्योढ़ी विस्बा 13 में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है। इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। दरोगा राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने फरमान,परवेज वाहिद,साजिद ,राशिद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर असलहा बरामद कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें