शास्त्रीनगर में मुख्य मार्ग पर नए खंभे-लाइट लगाने का काम शुरू
गाजियाबाद के वार्ड-47 शास्त्रीनगर में नए खंभे और लाइट लगाने का काम मंगलवार से शुरू हुआ। पार्षद अमित त्यागी और डा. पवन गौतम ने रोशनी की सुविधा के लिए काम शुरू कराया। व्यापार मंडल ने महापौर का आभार...

गाजियाबाद। वार्ड-47 शास्त्रीनगर में मुख्य मार्ग पर नए खंभे और लाइट लगाने का काम मंगलवार से शुरू हो गया। पार्षद अमित त्यागी और डा. पवन गौतम ने शास्त्रीनगर में राज गैस एजेंसी से रजापुर फ्लाइओवर तक प्रकाश व्यवस्था के लिए नए खंभे और लाइट लगवाने का काम शुरू कराया। मुख्य मार्ग पर लाइट नहीं होने से अंधेरा छाया रहता था। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। व्यापार मंडल ने लाइट लगवाने के लिए महापौर सुनीता दयाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरके गोयल, सुधीर सिंह, कुंवरपाल सिंह, संदीप शर्मा, वीरेंद्र वाल्मीकि, विवेक नागर, संजय त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।