तीन मंजिला थाना खोड़ा भवन बनकर हुआ तैयार
खोड़ा के लिए खुशखबरी है कि लगभग सात करोड़ की लागत से थाना खोड़ा भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नए भवन में आधुनिक सुविधाएं जैसे आंगुतक कक्ष, महिला-पुरूष हवालात, मीटिंग रूम और आराम कक्ष शामिल हैं।...
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा के लिए अच्छी खबर है। तकरीबन सात करोड़ की लागत से थाना खोड़ा भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। थाना भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने किया है। थाना भवन के भूतल पर आंगुतक कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष, मालखाना, स्टॉफ रूम, कार्यालय, महिला और पुरूष हवालात, दिव्यांग, पुरूष और महिला शौचालय रहेंगे। प्रथम तल पर मीटिंग रूम, महिला रेस्टरूम, यूटिलिटि रूम, कंप्यूटर सर्विलांस रूम, कंट्रोल रूम, एचटी रूम और मालखाना रहेगा। द्वितीय तल पर मनोरंजन रूम, एससी रूम, एचटी रूम, स्टोर, और 10 बेड की छमता वाले तीन बैरक रहेंगे। सीएनडीएस की तरफ से निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। नए थाना परिसर में थाना खोड़ा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल पड़ी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक अगले वर्ष के शुरूआत में थाना खोड़ा पुलिस स्टाॅफ को नई ईमारत में शिफ्ट हो जाएगा। नए थाना परिसर का निर्माण अत्याधुनिक तरीके से किया गया है। फिलहाल पुलिसकर्मियों के लिए बने आवास के भूतल पर थाना खोड़ा का संचालन हो रहा है। बताते चले कि पूर्व में बीरबल चौकी में ही थाना खोड़ा का संचालन किया जा रहा था। कम जगह होने के कारण थाने के संचालन में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के लिए बने आवास में थाना खोड़ा को शिफ्ट कर दिया गया। थाना भवन का निर्माण करने वाली कंपनी राजवीर टेडिंग के ठेकेदार का कहना है कि भवन का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।