डूंडाहेड़ा अस्पताल में सामान्य प्रसव की सुविधा भी शुरू
गाजियाबाद के डूंडाहेड़ा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है। शनिवार को अनूप की पत्नी राखी ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सीएमएस डॉ अतुल आनंद ने बताया कि इससे आसपास की...

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित डूंडाहेड़ा अस्पताल में एक और स्वास्थ्य सेवा का विस्तार हो गया है। अस्पताल में शनिवार से गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव की सुविधा भी शुरू हो गई। शनिवार को सुदामापुरी के रहने वाले अनूप की पत्नी राखी ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अतुल आनंद ने बताया कि अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी मार्च माह के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दी गई थी। शनिवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरन, स्टाफ नर्स निरुपमा, पिंकी और सपोर्टिंग स्टाफ संगीता, नीलम, पूनम के साथ प्रसव कराया गया। डॉ आनंद ने बताया कि सामान्य प्रश्न की सुविधा शुरू होने से अस्पताल के आसपास की कॉलोनी में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को लाभ होगा और उन्हें घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।