Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNew Executive Committee Elected Unopposed in Indirapuram s Jaipuria Sunrise Greens Society
जयपुरिया सनराइज ग्रींस सोसाइटी में नई कार्यकारिणी चुनी गई
इंदिरापुरम की जयपुरिया सनराइज ग्रींस सोसाइटी में शनिवार को निवर्तमान अध्यक्ष अमित चौधरी की टीम सहित आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया, जिससे सभी नौ सदस्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 27 April 2025 05:09 PM

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रींस सोसाइटी में शनिवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की नई कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। निवर्तमान अध्यक्ष अमित चौधरी की टीम के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसके आधार पर निर्विरोध रूप से सभी नौ लोगों को विजेता घोषित कर दिया गया। इनमें अमित चौधरी के साथ आलोक कुमार गुप्ता, अतुल सांघी, डॉ. प्रियंका सिन्हा, डॉ. तरुण सिंह, राकेश ठाकुर, सत्यदीप पाराशर, सुशांत कुमार शाहू व विशाल भार्गव शामिल हैं। जल्द ही बैठक कर सभी सदस्य पद निर्धारण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।