Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNew DM Deepak Meena Assumes Office in Ghaziabad Prioritizes Public Issues

लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता: जिलाधिकारी

गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शासन की परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 18 Jan 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं शासन की परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा कराया जाएगा। दीपक मीणा इससे पूर्व मेरठ के जिलाधिकारी पद पर तैनात थे, यहां तैनात इंद्र विक्रम सिंह को पदोन्नति करके कृषि सचिव बनाया गया है । उनके स्थान पर दीपक मीणा को गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंप गई है। शनिवार को दीपक मीणा ने पद ग्रहण किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। चार्ज लेने के उपरांत नवनियुक्त डीएम दीपक मीणा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं को समझकर उनके निस्तारण कराने की होगी। जिले में यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा में बेहतर सुधार लाना होगा। इसमें शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। जिले में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की जो परियोजनाएं लंबित हैं उनमें तेजी लाई जाएगी ताकि समय से उन्हें पूरा कराया जा सके। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वह समय से कार्यालय आए और अपना कार्य निष्ठा और ईमानदारी से करें। इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष उपाध्याय, एसडीएम अरूण दीक्षित ने बुके भेंट कर डीएम का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें