एनडीआरएफ में 151 फल और छायादार पौधे लगाए
गाजियाबाद में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ ने 'पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 151 पौधों का पौधरोपण किया। इस दौरान महानिदेशक पीयूष आनंद ने जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त...
गाजियाबाद। आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। वाहिनी कैम्पस में फल और छायादार के 151 पौधे लगाए गए। इनमें मुख्य रुप से आम, सेब, अनार, लीची, अमरूद, चीकू, आड़ू, आलूबुखारा, तथा बोटल ब्रुश के पौधे शामिल है। पौधरोपण में महानिदेशक पीयूष आनंद ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की वजह से ही प्राकृतिक आपदाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही। ग्लोबल वार्मिंग का खतरा और बढ़ते तापमान को देखते हुए प्रत्येक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए, ताकि अचानक होने वाले मौसम परिवर्तन से बचा जा सके और प्राकृतिक आपदाओं में हो रही वृद्धि को रोका जा सके। पौधरोपण के बाद महानिदेशक ने वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन कोर्स, मियावाकी फोरेस्ट, निर्माणाधीन ओलंपिक साईज स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण के तहत आपदा ग्रसित राष्ट्रों को भेजी जाने वाली राहत सामग्री की पैंकिग का निरीक्षण किया। इसके बाद भंडारण के लिए वेयरहाउस को शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। मौके पर महानिरीक्षक नरेंद्र सिंह बुंदेला, सेनानी प्रवीण कुमार तिवारी समेत सभी अधिकारीगण और जवान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।