अधिराज की घातक गेंदबाजी से डीएस क्रिकेट एकेडमी जीती
गाजियाबाद में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में, डीएस क्रिकेट एकेडमी ने नेहरू युवा केंद्र को तीन विकेट से हराया। नेहरू युवा केंद्र ने 184 रन...

गाजियाबाद, संवाददाता।जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मैच में डीएस क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से नेहरू युवा केंद्र को हराया। अधिराज को घातक गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में सोमवार से क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।इसमें पहला मुकाबला नेहरू युवा केंद्र और डीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। नेहरू युवा केंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 184 रन बनाए। चमन सैनी ने सबसे ज्यादा 51 रन, दक्ष ने 31 रन और अंकित ने 25 रन की पारी खेली।
अधिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट झटके। हर्ष को दो विकेट और उत्कर्ष को एक विकेट मिला। दूसरी पारी में खेलने उतरी डीएस क्रिकेट एकेडमी ने 37.5 ओवर में सात विकेट खोकर 188 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। दक्ष यादव ने 40 रन, कार्तिक ने 29, आधवान ने 19 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से लक्ष्य गौतम तीन विकेट और आरव ने एक विकेट हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।