Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNational Soldiers Organization Demands Military Training in Schools and Guest House at Kargil Memorial

सैनिक संस्था ने रक्षामंत्री से किया स्कूलों में प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण का अनुरोध

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर स्कूलों में सैनिक प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की। संस्था के अध्यक्ष टीपी त्यागी ने कारगिल शहीद स्मारक पर अतिथि गृह बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 4 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on

- राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने शहीद स्मारक पर अतिथि गृह बनवाने की मांग भी की गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर स्कूलों में सैनिक प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की। पदाधिकारियों का नेतृत्व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीपी त्यागी ने किया। साथ ही उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर अतिथि गृह बनवाने का अनुरोध भी किया।

नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्री के आवास पर हुई इस मुलाकात में राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने राजनाथ सिंह को फरसा, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। टीपी त्यागी ने रक्षामंत्री को बताया कि सैनिक संस्था कारगिल शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवकों को प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण देती है। इसे स्कूलों में भी लागू किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण से छात्र अच्छा नागरिक बनने के साथ-साथ एक सिपाही बनने के लिए भी तैयार रहेंगे। ऐसे बच्चे देश की ऐसी धरोहर बन जाएंगे जो सार्वजनिक संपत्ति का न नुकसान करेंगे और न किसी को करने देंगे। इसके साथी ही उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर एक अतिथि गृह बनवाने का निवेदन किया। इस मौके पर राजन छिब्बर, मुकेश त्यागी, ज्ञान सिंह, चंदन सिंह, गणेश दत्त, मीडिया सचिव गौरव बंसल, सुनील कुमार एवं अंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें