Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादNational Karate Gold Medalist Attacked in Khoda Two Arrested

कराटे खिलाड़ी पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

खोड़ा में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट निशांत कुमार और उनके साथी पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निशांत ने बताया कि हमलावर उनके पड़ोसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 29 Aug 2024 04:52 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। खोड़ा में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट व उनके साथियों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना बुधवार शाम की है, जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार ने ने सरिया व धारदार हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। खोड़ा के प्रगति विहार निवासी निशांत कुमार ने बताया कि साल 2021 में दिल्ली ओलंपिक गेम्स में उन्होंने कराटे में गोल्ड मेडल जीता था। वह कराटे की कोचिंग भी देते हैं और तीन माह बाद सिंगापुर में होने जा रही 16वीं एसिया पैसिफिक शितोर्यु कराटे चैंपियनशिप में भी देश की ओर से खेलने जा रहे हैं। निशांत के मुताबिक पड़ोसी नितिन देव व उसके भाई रूद्र से उनकी पूर्व में कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर आरोपी अब भी रंजिश रखते हैं। बुधवार को वह बाइक से दोस्त अंकित के साथ नोएडा स्टेडियम प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे। जलभराव के चलते दोनों लौटने लगे। प्रगति विहार में गली नंबर दो के पास नितिन व रूद्र ने उन्हें रोका और दो और साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। पीछे से सिर पर सरिया लगने से वह बेहोश हो गए, जिसके बाद चारों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। हंगामा होने पर आरोपी भाग गए। उनके दोस्त को भी चोट आई है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रुद्र व नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें