युवक युवती मंच पर आकर अपना परिचय दिया
-विवाह योग्य त्यागी युवक युवती राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन हुआ -राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित सम्मेलन
-विवाह योग्य त्यागी युवक युवती राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन हुआ -राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित सम्मेलन में समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा ने रविवार को 12वां विवाह योग्य त्यागी युवक युवती राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया। इसमें मुख्य अथिति के रुप में काशी विद्यापीठ बनारस के कुलपति आनंद त्यागी रहे। वहीं, 30 से अधिक युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया।
राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित परिचय सम्मेलन में पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व राज्यमंत्री बालेश्वर त्यागी, लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक अजीत पाल त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 25 सौ से अधिक समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। परिचय सम्मेलन में 30 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। फिर इन्हेंने रिश्ते के लिए एक दूसरे से संपर्क किया। इस दौरान करीब 150 से अधिक युवक युवती कार्यक्रम में मौजूद थे, जिनके अभिभावक अपने लिए योग्य वर वधु तलाश रहे थे। कार्यक्रम में परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया गया। फिर कार्यक्रम के अंत में इसका वितरण किया गया। इसमें 650 से अधिक युवक युवतियों के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, प्रवक्त राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन पश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गान के साथ परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश त्यागी ने की। मौके पर उद्योगपति सुभाष त्यागी, बिनेश त्यागी, पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी, जिलाध्यक्ष सुरेश चंद त्यागी, नीरज त्यागी, प्रेम दत्त त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।