नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक चलेगी
गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे के लिए नमो भारत ट्रेन चलेगी। इस कॉरिडोर की लंबाई 72.44 किलोमीटर होगी और इसमें 11 स्टेशन होंगे। यह परियोजना 20,637 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर बनाई जाएगी। इससे रोजगार...
गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक चलेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के अधिकारी इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। गाजियाबाद से जेवर तक इस कॉरिडोर की लंबाई 72.44 किलोमीटर होगी। इसमें 11 स्टेशन आरआरटीएस के होंगे। योजना पर 20,637 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है। नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से मोदीनगर तक किया जा रहा है। मोदीनगर से आगे मेरठ दक्षिण स्टेशन तक भी जल्दी ट्रेन के परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली और मेरठ में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का परिचालन वर्ष 2025 तक शुरू हो जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक भी नमो भारत ट्रेन के चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले दिनों प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को भेजे पत्र में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा तैयार डीपीआर प्रदेश सरकार की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।
जेवर एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र से होकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र होते हुए नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन से इसका एकीकरण कर गाजियाबाद आरआरटीएस परियोजना से जोड़ा जाएगा। इस रूट पर कुल 22 स्टेशन होंगे। इनमें से 11 स्टेशन पर मेट्रो के होंगे। जबकि 11 स्टेशन आरआरटीएस के बनाए जाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि गाजियाबाद से जेवर तक नमो भारत ट्रेन चलने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।