Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNaga Panchami Wrestling Competition Held at Shiv Shakti Dham in Dasna

नाग पंचमी पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

गाजियाबाद में नाग पंचमी के अवसर पर शिव शक्ति धाम में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रस्ट के महामंत्री छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 9 Aug 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद, संवाददाता। नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को डसना स्थित शिव शक्ति धाम में पहलवानों के बीच सामान्य कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कई खिलाड़ियों ने अखाड़े में अपना दम दिखाया। श्री कृष्णा योगदान ट्रस्ट द्वारा शिव शक्ति धाम मंदिर के अखाड़े में नाग पंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत यज्ञ करके की गई। ट्रस्ट के महामंत्री छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने बताया कि शुक्रवार को कुश्ती पहलवानों के बीच सामान्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आयोजित की गई थी। इसमें हार जीत का कोई महत्व नहीं था। उन्होंने बताया कि अखाड़े में जिम, टेनिस कोर्ट समेत अन्य खेलों के खेलने की भी व्यवस्था है।उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले में चल रहे सभी अखाड़े के बीच एक दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें जिले के सभी पहलवान भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रयास किया जाएगा कि कुश्ती फेडरेशन से राज्य स्तर की प्रतियोगिता मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें