Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMurder for Money Deepak Killed by Associates for Bank Account Heist

दीपक हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

लोनी में पीवीसी फॉल सीलिंग कारीगर दीपक की हत्या उसके साथी अंकित और उसके दो साथियों ने की थी। शव को अंकित के घर में गड्ढा खोदकर दफनाया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
दीपक हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

-खाते में जमा रकम हड़पने के लिए उस्ताद ने साथियों संग मिलकर की थी उस्ताद दीपक की हत्या -अंकित ने अपने घर में दफनाया था शव, गिरफ्तर आरोपियों से कटर, 20 हजार रुपये तथा लोवर बरामद

लोनी, संवाददाता। पीवीसी फॉल सीलिंग कारीगर दीपक की हत्या कर शव को कमरे में गाड़ने की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को लोनी बॉर्डर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दीपक की खून से सनी लोअर, चेकबुक का कवर, लूटे गए 20 हजार रुपए और हत्या में प्रयुक्त कटर बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में जेल भेजे गए मुख्य आरोपी अंकित के साथी हैं। इन्होंने अंकित के कहने पर ही दीपक की हत्या कर शव को कमरे में खोदे गए गड्ढे में गाड़ा था।

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि संगम विहार के राजीव गार्डन में 18 फरवरी को एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी। जिसमें दीपक नामक युवक को उसके साथ काम करने वाले अंकित द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इतना ही नहीं, पुलिस से बचने और दीपक के परिजनों को उसकी हत्या होने की भनक न लगे, इसके लिए आरोपियों ने शव को अंकित के घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। लेकिन आरोपी अंकित के भाई अर्जुन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गड्ढे से दीपक का शव बरामद कर आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन घटना के बाद से अंकित के दो साथी फरार चल रहे थे। एसीपी ने बताया कि फरार आरोपियों करन निवासी संगम विहार थाना लोनी बॉर्डर और उसके रिश्तेदार मन्नू उर्फ मनोज कुमार निवासी आगरा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में करन ने बताया कि अंकित ने उसके साथ मिलकर दीपक हत्याकांड की प्लानिंग की थी। अंकित ने उसे बताया था कि दीपक के पास मोटी जमापूंजी है। दीपक की हत्या कर वह उसकी जमापूंजी को हड़प सकते हैं। इसके लिए करन ने आगरा निवासी अपने रिश्तेदार मन्नू को बुलाकर घटना में शामिल किया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने दीपक की हत्या करने से पूर्व उसका मोबाइल फोन लूटकर फोन-पे का कोडवर्ड जान लिया था। जिससे आरोपियों ने उसके खाते से 40 हजार रुपए की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर एटीएम से निकाल ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें