अदालत के आदेश पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज

-अब अदालत के आदेश पर सात महीने बाद दर्ज हुआ जानलेवा हमले का मामला गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। पिछले साल जून माह में छोटा कैला में रहने वाले पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Jan 2021 05:40 PM
share Share

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

पिछले साल जून माह में छोटा कैला में रहने वाले पिता पुत्रों पर तीन लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों को ही शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इनकी शिकायत को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया था। अब सात महीने बाद अदालत के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

छोटा कैला में रहने वाले पीड़ित प्रभात ने बताया कि पिछले साल 11 जून की शाम वह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। इतने में छोटा कैला में ही रहने वाले अमन और गोलू पुत्र गिरधारी व इनके बहनोई विक्रम लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुस आए। आरोपियों ने यह कहते हुए हमला कर दिया कि बड़े नेता बनते हो, अभी मजा चखाते हैं। इस वारदात में प्रभात और उसके दोनों पुत्रों को गंभीर चोटें आई थीं। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बेहोशी की हालत में खुद अस्पताल में भर्ती कराया था। बावजूद इसके पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय इनके खिलाफ ही शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जमानत कराने के बाद उसने पुलिस से दोबारा गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में थकहार कर उसने अदालत की शरण ली। अब अदालत के ही आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें