Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMurder Allegation Farmer Dies After Loan Demand Threat in Muradnagar

उधार दिए दस लाख मांगने पर किसान को हड़काया, सदमे में मौत का आरोप

मुरादनगर के गांव रावली कलां में एक किसान सतपाल जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उधार दिए दस लाख रुपये मांगने पर कोल्हू संचालक ने धमकी दी थी, जिससे वह सदमे में आ गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 10 Jan 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on

मुरादनगर। गांव रावली कलां में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उधार दिए दस लाख रुपये मांगने पर कोल्हू संचालक ने किसान की धमकी दी थी, जिस कारण सदमे मौत हो गई। ग्रामीणों ने रावली पुलिस चौकी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। गांव रावली कलां निवासी सतपाल जाटव अपनी पत्नी रामवीरी, पुत्र हिंमाशु और दीपांशु के अलावा दो पुत्रियों के साथ रहते थे। आरोप है कि सतपाल ने एक साल पहले एक कोल्हू संचालक को दस लाख रुपये उधार दिए थे। गुरुवार रात रकम मांगने के लिए कोल्हू संचालक के पास गए थे। आरोप है कि कोल्हू संचालक ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सतपाल घर आकर चारपाई पर लेट गए। शुक्रवार सुबह परिजन उन्हें उठाने गए थे तो शरीर में हलचल दिखाई नहीं दी। स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर दिखाया तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सदमे के कारण मौत हुई है। पत्नी ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें