दिवाली से पहले खोड़ा की स्ट्रीट लाइट होंगी ठीक
खोड़ा के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। दिवाली से पहले, नगरपालिका परिषद ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की योजना बनाई है। स्थानीय निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी...
खराब पड़ी लाईट को ठीक करवाने में जुटी नगरपालिका ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। खोड़ा में दिवाली से पहले खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवा दिया जाएगा। नगरपालिका परिषद ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। खोड़ा नगरपालिका परिषद क्षेत्र में खंभों पर स्ट्रीट लाइट को लगवाया गया था, लेकिन देखरेख नहीं होने से अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब हो गई, जिससे गलियों में अंधेरा रहने लगा। स्थानीय निवासियों और सभासदों ने कई बार इसकी शिकायत खोड़ा नगरपालिका परिषद से की। स्थायी ईयो की तैनाती नहीं होने सहित कई कारणों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाईट ठीक नहीं हो सकी। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट का मुद्दा खोड़ा नगरपालिका परिषद के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी अभिषेक चौधरी के सामने रखा गया, जिसके बाद उन्होंने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने का आदेश दिया। खोड़ा मकनपुर नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिषेक चौधरी का कहन है कि खोड़ा में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने की रूपरेखा बनाई जा चुकी है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस करवाई जाएगी और मेंटेनेंस से ठीक नहीं होने वाली लाईट को बदल दिया जाएगा। निवासियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट खराब होने से गलियों में अंधेरा रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।