नालों पर पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया
मोदीनगर में नगर पालिका परिषद ने पुलिस बल के साथ मिलकर कस्बा मार्ग पर नालों पर किए गए अतिक्रमण और पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। व्यापारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। नगर पालिका ने...
मोदीनगर। नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ कस्बा मार्ग से नालों पर किए गए अतिक्रमण और पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान व्यापारियों और अधिकारियों मे नोकझोंक भी हुई। दिल्ली-मेरठ मार्ग से गांव बेगमाबाद तक बने नालों पर दुकानदारों ने पक्का निर्माण कर रखा है। मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए कॉलोनी के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन भी किया था। इसी के तहत मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, कर अधिकारी उमेशचंद्र, दिनेश कुमार और राजस्व निरीक्षक अंकित चौधरी अन्य कर्मचारियों के साथ कस्बा मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने दिल्ली-मेरठ मार्ग से नालों पर किए गए पक्के निर्माण को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया। गांव बेगमाबाद तक करीब पांच सौ मीटर से अधिक अतिक्रमण हटाया गया। भारी पुलिस बल को देखते हुए ज्यादा विरोध नहीं हुआ। अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि एक माह पहले दुकानदारों को नोटिस दे दिया गया था। इसके बाद कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।