Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMunicipal Ward 41 Member Cleans Streets Amidst Worker Absence in Loni
सभासद ने खुद वार्ड में सफाई की
लोनी के वार्ड-41 के सभासद अंकुश जैन ने सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति के कारण खुद सफाई की। उन्होंने भाजपा नेता प्रमेंद्र के साथ मिलकर वार्ड की गंदगी को साफ किया। सभासद ने कहा कि अगर सफाईकर्मी नहीं भेजे गए...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 12 Dec 2024 07:21 PM
लोनी। नगर पालिका के वार्ड-41 के सभासद और सफाईकर्मियों के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। सभासद ने बताया कि दो दिनों से वार्ड में सफाईकर्मी नहीं आ रहे। इस पर उन्होंने गुरुवार को भाजपा नेता के साथ मिलकर सफाई की। सभासद अंकुश जैन का कहना है कि वार्ड में सफाईकर्मियों को नहीं भेजा गया है, जिसके कारण उनके गंदगी का अंबार लग गया। ऐसे में उन्हें खुद भाजपा नेता प्रमेंद्र के साथ अपने वार्ड की गुलाब वाटिका और बलराज नगर कॉलोनी में साफ-सफाई करनी पड़ी। सभासद का कहना है कि मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।