Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMunicipal Commissioner Holds Virtual Meeting on Town Vending Committee

टाउन वेंडिंग सदस्यों की रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करनी होगी

नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारियों के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी पर वर्चुअल बैठक की। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों की रिपोर्ट और बाजारों के स्थानों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक बाजारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
टाउन वेंडिंग सदस्यों की रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करनी होगी

-नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारियों के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी पर वर्चुअल बैठक की -ऐसे स्थान जहां बाजारों को लगाया जा सकता है उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त ने शनिवार को सभी जोनल प्रभारियों के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी पर वर्चुअल बैठक की। उन्होंने दो दिन के अंदर जोनल प्रभारियों से नवनिर्वाचित टाउन वेंडिंग सदस्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही ऐसे स्थान जहां बाजारों को लगाया जा सकता है उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक में साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना बनाई है। नगर आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी बाजारों में पीली पट्टी की लाइन खींची गई है। बाजार पूर्व की भांति लगते रहेंगे। सभी जोनल प्रभारी से फीडबैक भी ले रहे हैं। पथ विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन की तैयारी जोनवार हो चुकी है। नई टाउन वेंडिंग कमेटी के साथ जल्दी बैठक होगी। इसमें व्यापारियों और पथ विक्रेताओं के लिए निर्णय लिया जाएगा।

पथ विक्रेताओं के संगठन के साथ वार्ता कर नई टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को चुना जा रहा है। इसमें हर जोन से नियम अनुसार सदस्यों के गठन किया जाना है। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन और नॉन वेंडिंग जोन को घोषित किया जाएगा। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव और अवनींद्र कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें