मोदीनगर में लगाई जाएगी महापुरुषों की मूर्ति
मोदीनगर में नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक हुई, जिसमें गोविन्दपुरी कॉलोनी के चाउमीन चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य महापुरुषों की मूर्तियों का प्रस्ताव पास किया गया। सभासदों ने...
मोदीनगर,संवाददाता। नगर पालिका परिषद की शुक्रवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में गोविन्दपुरी कॉलोनी स्थित चाउमीन चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री सहित अन्य महापुरुषों की मूर्ति लगवाने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा सभासदों ने भी अपने अपने वार्डो के विकास कार्य के प्रस्ताव रखे। हापुड मार्ग स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली व संचालन अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र द्वारा किया गया। विधायक डॉ.मंजू शिवाच ने भी बैठक में भाग लिया। बोर्ड बैठक में सभासदों ने अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के प्रस्ताव रखे। पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली ने बताया कि गोविन्दपुरी कॉलोनी स्थित चाउमीन चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ,हरमुखपुरी कॉलोनी में शहीद मंगल पांडे,रानी लक्ष्मीबाई,शहीद उधम सिंह की मूर्ति लगवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से किया गया। इसके अलावा गांव कादराबाद स्थित स्वामी कल्याण देव स्कूल को अधिकृत किए जाने,प्रथ प्रकाश पोलो पर तिरंगा लाइट लगवाए जाने,स्ट्रीट लाइन क्रय किए जाने व बंदर पकड़वाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। उन्होने बताया कि नगर के सौदर्य्रकरण के लिए एंट्री गेट,पुलिस बूथ का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस मौके पर राजस्व अधिकारी अंकित कुमार,सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार,दिनेश कुमार,अंकित गोयल,ललित त्यागी व कामेश चौहान सहित अन्य अधिकारी व सभासद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।