Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMolestation accused arrested

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता कविनगर कोतवाली पुलिस ने एएलटी पेट्रोल पंप के पास एक युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 April 2021 06:50 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

कविनगर कोतवाली पुलिस ने एएलटी पेट्रोल पंप के पास एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सिहानी गांव के रहने वाले अनुज उर्फ परवेश चौधरी और कृष्णपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। संजय नगर की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह नासिरपुर फाटक स्थित एक कंपनी में काम करती है। रविवार की शाम को वह किसी काम से एएलटी पेट्रोलपंप के पास खड़ी थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसे देखकर फब्तियां कसना शुरू कर दिया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारु हो गए और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करते हुए देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कविनगर कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें