पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में चौकी प्रभारी निलंबित
मोदीनगर के गांव जहांगीरपुर में पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में डीसीपी ग्रामीण ने कलछीना चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। दोनों पर मिलीभगत और लापरवाही का आरोप है। हिंदू संगठन ने...
मोदीनगर। गांव जहांगीरपुर में पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में डीसीपी ग्रामीण ने कलछीना चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। दोनों पर मिलीभगत और लापरवाही का आरोप है। गांव जहांगीरपुर के जंगल में रविवार को पशुओं के अवशेष मिले थे। मामले को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया था। उनकी मांग थी कि पशु वध करने वाले बदमाशों का एनकांउटर किया जाए। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया था। मामले में भोजपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को गठन किया गया है। डीसीपी ग्रामीण ने लापरवाही बरतने पर भोजपुर थाने की कलछीना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और बीट कांस्टेबल पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया। एसीपी मोदीनगर कार्यवाहक श्वेता यादव ने बताया कि पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।