Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsModinagar Two Police Officials Suspended Over Animal Remains Found in Jahangirpur

पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में चौकी प्रभारी निलंबित

मोदीनगर के गांव जहांगीरपुर में पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में डीसीपी ग्रामीण ने कलछीना चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। दोनों पर मिलीभगत और लापरवाही का आरोप है। हिंदू संगठन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 13 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर। गांव जहांगीरपुर में पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में डीसीपी ग्रामीण ने कलछीना चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। दोनों पर मिलीभगत और लापरवाही का आरोप है। गांव जहांगीरपुर के जंगल में रविवार को पशुओं के अवशेष मिले थे। मामले को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया था। उनकी मांग थी कि पशु वध करने वाले बदमाशों का एनकांउटर किया जाए। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया था। मामले में भोजपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को गठन किया गया है। डीसीपी ग्रामीण ने लापरवाही बरतने पर भोजपुर थाने की कलछीना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और बीट कांस्टेबल पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया। एसीपी मोदीनगर कार्यवाहक श्वेता यादव ने बताया कि पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें