मोबाइल टावर के रेडिएशन से बीमार होने का आरोप

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। मोहन नगर स्थित मोहन कॉलोनी में आवासीय परिसर की छत लगे 2 मोबाइल टावरों की वजह से लोगों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ने का आरोप लगाया है। टावरों को हटवाने के लिए...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादMon, 10 Dec 2018 06:15 PM
share Share

मोहन नगर स्थित मोहन कॉलोनी में आवासीय परिसर की छत पर लगे दो मोबाइल टावरों की वजह से लोगों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ने का आरोप लगाया है। टावरों को हटवाने के लिए कॉलोनी के लोग हस्ताक्षर मुहिम चलाकर कई बार जीडीए में लिखित शिकायत दे चुके हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय निवासी गिरीश कुमार ने बताया कि करीब चार साल पहले कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने मकान पर टावर लगवाने का काम शुरू किया था। लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया। लोगों के विरोध को दरकिनार कर कुछ ही दिनों बाद एक अन्य मोबाइल कंपनी का टावर छत पर लगा दिया गया। लोगों ने इस बार नाराजगी जताते हुए हुए हटाने के लिए कहा तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। टावरों को हटवाने के लिए कई बार जिलाधिकारी और जीडीए में शिकायत दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों टावरों से निकलने वाले विकिरण के चलते पिछले काफी समय से लोगों को श्वांस फूलने, सीने में दर्द और हार्ट अटैक जैसी समस्याएं आ रहीं हैं। कॉलोनी में रहने वाले अनिल, अविनाश, शारदा, नूरजहां, पप्पू, मोहित कुमार, पवन कुमार, स्वाति समेत कई लोग एसी ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही टावरों को नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

वर्जन

टावरों के लगे होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी, यदि रिहायशी इलाके में टावर लगा है तो इसका निरीक्षण कर जल्द ही वहां से हटवा दिया जाएगा।

- एके सिंह, अधिशाषी अभियंता, जीडीए

रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर से रेडिएशन के चलते स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। लंबी अवधि में विकिरण का शरीर पर ज्यादा असर होता है।

- धीरेंद्र सिंघानिया, कार्डियोलॉजिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें