बाइक सवार से मोबाइल झपटा
गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता गोविंदपुरम में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक...
गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
गोविंदपुरम में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात सीएनजी पंप के पास का है। सूचना मिलने पर कविनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि डासना में रहने वाले शहजाद गोविंदपुरम में पैथोलॉजी लैब संचालित करते हैं। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह लैब का काम खत्म कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सीएनजी पंप के पास पहुंचे, उन्हें कोई फोन आ गया। ऐसे में वह बाइक रोक कर बात करने लगे। इतने में पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से फोन झपट लिया और तेजी से बाइक चलाते हुए हापुड़ रोड की ओर भाग गए। पीड़ित ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।