Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMobile Phone Theft in Indirapuram Thief Caught and Arrested

दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ा

इंदिरापुरम के कनावनी गांव में एक युवक ने मोबाइल फोन चोरी किया। दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी का नाम राजेश है, जो समस्तीपुर, बिहार का निवासी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 20 Dec 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित कनावनी गांव में मोबाइल की दुकान पर आया युवक मोबाइल फोन चोरी कर भाग निकला। इस दौरान दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से दौड़कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से पश्चिमी चंपारण बिहार निवासी महेश कुमार पुत्र उपेंद्र चंद दास के अनुसार वह कनावनी गांव में चतर सिंह के मकान में मोबाइल रिपेयर की दुकान करता है। 19 दिसंबर को उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और मोबाइल फोन उठाकर भाग निकला। इस दौरान उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों की मदद से मोबाइल लेकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपना नाम राजेश पुत्र रामनरेश निवासी समस्तीपुर बिहार बताया और वह फिलहाल गली नंबर नो 20 बीघा कनावनी में किराए पर रहता है। इंदिरापुरम पुलिस के मुताबिक दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के अलावा और भी घटनाओं के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें