थैला काटकर मोबाइल और पर्स चुराया
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में सोमवार बाजार में एक महिला का थैला चोरों ने काटकर मोबाइल और पर्स चुरा लिया। महिला के पति ने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 4 April 2025 09:27 PM

गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार में लगने वाले सोमवार बाजार में सामान खरीद रही एक महिला का चोरों ने थैला काटकर मोबाइल व पर्स चोरी कर लिया। पीड़िता के पति ने विजयनगर थानें में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थ विहार बागू में रहने वाले देवेंद्र कुमार ने शिकायत दी है कि 24 मार्च की शाम पत्नी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास सोमवार बाजार में खरीदारी करने गई थीं। खरीदारी करने के बाद सामान थैले में रखने लगी तो थैला नीचे से कटा हुआ था और उसमें रखा मोबाइल व पर्स गायब था। एसीपी कोतवाली का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।