समस्याओं का समाधान नहीं से नाराज छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया
गाजियाबाद में एमएमएच के छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। छात्रों का आरोप है कि कई छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है और अंक कम होने के कारण वे अगली कक्षा में...
गाजियाबाद। लंबे समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने से परेशान एमएमएच के छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य का घेराव किया और जल्द समाधान की मांग की। छात्रों का कहना है कि पेपर देने के बावजूद भी कई छात्रों की अनुपस्थिति लगा दी है। कई छात्रों के अंक कम हैं। इससे वह अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पाए। छात्र देवा राजपूत ने बताया कि वर्ष 2024 में अप्रैल में जो परीक्षा परिणाम आया उसमें कई तरह की त्रुटियां हैं, जो अभी तक भी ठीक नहीं हो सकी है। 2022-23 सत्र के छात्र प्रथम सेमेस्टर का परिणाम लेट आने के कारण तीसरे सेमेस्टर के साथ बैक नहीं दे पाए और विश्वविद्यालय अब पांचवे सेमेस्टर के साथ पहले सेमेस्टर की बैक नहीं देने का फरमान जारी कर दिया है। इसमें छात्रों की क्या गलती है। 2021-2022 के छात्रों का चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट रिजल्ट अब तक नहीं आया। इससे छात्र अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। सत्र 2021-2022 के तीसरे सेमेस्टर का परिणाम देर से आने के चलते छात्र बैक परीक्षा नहीं दे पाए। इससे छात्रों की डिग्री पूरी नहीं हो पाए और वह पीजी में दाखिला नहीं ले पाए। छात्र दिवाकर का कहना है कि इन सभी में छात्रों की कोई गलती नहीं फिर भी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया। इसके अलावा कॉलेज में एनएसएस की 400 सीटें खत्म करने पर भी छात्रों ने नाराजगी जताई। वहीं प्राचार्य प्रो. संजय सिंह का कहना है कि कॉलेज छात्रों के साथ है। छात्रों की सभी समस्याओं से विश्वविद्यालय को कई बार अवगत कराया गया है। अब फिर से पत्र लिखकर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।